वाराणसी पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा बोले, दलितों को मिले आरक्षण को छीनना चाहती है केंद्र सरकार
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार पर दलितों, वंचितों और उपेक्षितों को संविधान में मिले आरक्षण के हक को छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस उनके संवैधानिक हितों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी। वह बुधवार को मैदागिन स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उनका आरोप था सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने आरक्षण के मामले में दलील दी है कि एससी/एसटी वर्गों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का मौलिक अधिकार नहीं है। यहां तक कहा गया कि आरक्षण के प्रति सरकारों की संवैधानिक जवाबदेही नहीं है। इससे साफ है कि भाजपा संविधान में निहित आरक्षण के अधिकार को पूरी तरह समाप्त करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एससी/एसटी सबप्लान खत्म कर दलितों पर कुठाराघात किया है। दलितों के लिए सरकारी नौकरियों की संख्या ही लगभग 90 प्रतिशत कम हो गयी। प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप, एससी स्कॉलरशिप स्कीम व पोस्ट मैट्रिक एससी स्कॉलरशिप स्कीम के बजट में भारी कटौती हुई है।
इससे पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद, पूर्व विधायक अजय राय व ललितेशपति त्रिपाठी, जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व राघवेंद्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केशरी, प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. जितेन्द्र सेठ, गौरव कपूर, डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह, रंजीत तिवारी, मनीष मरोलिया मौजूद थे।