पूर्वांचल में ओवरलोड गाड़ियां चलवाने वाला गैंग दबोचा गया
आरटीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ओवरलोडिंग गाड़ियां चलवाने वाले एक गिरोह को शुक्रवार को बेलीपार के मेहरौली स्थित मधुबन होटल से एसटीएफ ने दबोचा है। सरगना सहित गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ ने इनके पास से गोपनीय डायरी और रजिस्टर भी बरामद किया है। इसमें पूर्वांचल के कई जिलों के आरटीओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को महीने में दी जानी वाली रकम का हिसाब-किताब लिखा है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पिछले 15 साल से ट्रक सहित अन्य गाड़ियों की ओवरलोडिंग कर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाने वाला का एक गैंग चल रहा है। अफसरों के निर्देश पर गोरखपुर एसटीएफ के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसआई सूरजनाथ सिंह, आलोक कुमार राय की टीम लगाई गई। सूचना सही होने पर शुक्रवार को एसटीएफ ने बेलीपार के मेहरौली स्थित मधुबन होटल पर दबिश देकर छह लोगों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने सभी आरोपियों को बेलीपार थाने में दाखिल किया है।
गैंग सरगना सहित छह लोग गिरफ्तार : एसटीएफ ने बेलीपार के मेहरौली निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह, मनीष सिंह उर्फ सिब्बू सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह, विवेक सिंह उर्फ सिक्कू सिंह पुत्र स्व. लाट बहादुर सिंह, श्रवण कुमार गौड़ पुत्र सोमई प्रसाद, रामसजन पुत्र राम देव तथा देवरिया जिले के कपरवारघाट निवासी शैलेष मल्ल पुत्र श्रशिकेश्वर मल्ल गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के मुताबिक धर्मपाल सिंह गैंग का सरगना है। यह गैंग पिछले 15 साल से यह धंधा कर रहा था।
इनके पास से यह मिला
एसटीएफ को इनके पास से एक डस्टर कार यूपी 53 बीएस 2001, स्कार्पियो यूपी 53 डीएस 8224, 12 मोबाइल फोन, अवैध वसूली का 28400 रुपये, 35 डायरी-रजिस्टर जिसमें विभिन्न जिलों के आरटीओ के अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम, बैंकों के खातों का विवरण, अलग-अलग जनपदों की अलग-अलग वाहनों की सूची, गाड़ी नम्बर, एटीएम कार्ड, कई चालकों के नाम और नम्बर आदि दर्ज हैं।
इन जिलों में फैला था नेटवर्क
गोरखपुर, बस्ती, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ के अलावा कई और जिले।